सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान विधानसभा के बाहर सफाई कर्मचारियों आवाज उठाई,एक हाथ में झाडू तो दूसरे हाथ में बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर

 मेरठ के सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान विधानसभा के बाहर हाथ में झाडू लेकर खड़े हुए। अतुल प्रधान ने सदन के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया और विरोध जताया। सपा विधायक ने कहा कि सफाईकर्मी भी इंसान हैं, उन्हें जीने का हक है। लेकिन सरकार सफाईकर्मियों के हितों को अनदेखा कर रही है। उनको संविदा पर ही रखा जा रहा है। बता दें कि अभी 3 दिन पहले भी विधायक ने सदन में सफाई कर्मियों की नियुक्ति मामले को उठाया था।

शुक्रवार को अतुल प्रधान सफाई कर्मियों की ड्रेस पहनकर विधानसभा पहुंचे। सदन के बाहर खड़े होकर उन्होंने विरोध जताया। नीली जींस, चमड़े के बूट, टीशर्ट, ऑरेंज जैकेट पहनकर अतुल प्रधान पहुंचे। हाथों में पीले रंग के रबड़ के ग्लब्स एक हाथ में झाडू तो दूसरे हाथ में बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर थी। विधायक ने जो टीशर्ट पहनी थी उस पर सफाईकर्मी लिखा हुआ था।इस तरह सपा विधायक ने विरोध जताया। सदन के बाहर खड़े होकर सफाईकर्मियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।अतुल प्रधान ने कहा कि सफाई मांगे न्याय। सरकार सफाई कर्मचारियों के साथ सिर्फ दिखावा करने का काम करती है। सफाई कर्मचारियों को नियमित करना और खाली पड़े रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।






 


नीरज कुमार संपादक

8445688830

Popular posts
अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 1.600 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार
Image
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। पिलोखड़ी चौकी इलाके की राधने वाली गली में 65 वर्षीय गयासुद्दीन की पशु काटने वाली छुरी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गयासुद्दीन दोपहर की नमाज पढ़कर घर लौटा ही था, तभी उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी परिवार का ही है और लेनदेन को लेकर विवाद सामने आ रहा है।
मकान की तीसरी मंजिल पर बायोमेट्रिक लॉक लगाकर चलाई जा रही अवैध पिस्टल फैक्ट्री का खुलासा
Image
कार बनी आग का गोला
Image