मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने एक हत्या की घटना का सफल अनावरण किया है और एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 2 मार्च 2025 को हुई थी, जब इरशाद पुत्र नवाबुद्दीन ने थाना हाजा में लिखित तहरीर दी कि कासिफ पुत्र आसिफ ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके चाचा हाजी ग्यासुद्दीन की चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गईं। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में घटना के मात्र 6 घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।