मेरठ में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने एक अवैध पिस्टल फैक्ट्री का खुलासा किया है। यह फैक्ट्री एक केची कारीगर द्वारा चलाई जा रही थी जो कक्षा पांचवीं का युवक है। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर यह सफलता मिली है पुलिस ने बताया कि यह अवैध फैक्ट्री एक मकान की तीसरी मंजिल पर बायोमेट्रिक लॉक लगाकर चलाई जा रही थी। यहां पर बड़ी संख्या में अद्धबनी पिस्टल बनाई जा रही थीं, जिन्हें 20 हजार रुपये में बेचा जाता था पुलिस ने मौके से एक पिस्टल .32 बोर, एक पिस्टल अधबनी .32 बोर, तीन मैग्जीन .32 बोर, दो पिस्टल की नाल एवं शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण बरामद किए हैं एसएसपी डॉ विपिन तांडा ने इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है और थाना लोहिया नगर पुलिस को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।अवैध पिस्टल फैक्ट्री का खुलासा किया
मकान की तीसरी मंजिल पर बायोमेट्रिक लॉक लगाकर चलाई जा रही अवैध पिस्टल फैक्ट्री का खुलासा